dhanbad

Feb 19 2024, 15:24

गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के बंद घर से चोरों ने उड़ाए जेवर और नगद,पुलिस कर रही है जांच


धनबाद। दिनों धनबाद में चोरो का आतंक कम नहीं हो रहा है. प्रति दिन विभिन्न थाना क्षेत्र में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है.

 चोरी की घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट जाती है और यह प्रक्रिया कागजी फायलो में दबकर रह जाती है.

घटना बीती रात की है, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवाबांध वास्तु विहार में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बन्द घर को चोरो ने बड़े आराम से निशाना बनाया. चोरी के साथ आराम से घर मे शराब का सेवन किया. घर मे रखे 25 हजार नगद और लगभग 1 लाख के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गया.

 चोरी होने की जानकारी गृहस्वामी को स्थानीय लोगो द्वारा फोन पर देने के बाद हुई. जानकारी पाकर गृहस्वामी मौके पर पँहुच कर देखा घर का सारा सामान बिखरा पाया, आलमीरा से नगद और सोने चांदी के आभूषण गायब पाया.पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचा जांच में जुट गई. भुक्तभोगी गृहस्वामी द्वारा लिखित शिकायत पुलिस को दिया गया है.

वही भुक्तभोगी गृहस्वामी ने कहा कि वह झरिया में रहते है. दो तीन महीने में कभी कभी यहाँ आते थे. घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 25 हजार नगद और लगभग 1 लाख की सोना चांदी का आभूषण लेकर चोर फरार हो गए.

dhanbad

Feb 19 2024, 08:08

नारायणी साहित्य मंच की अध्यक्ष बनी राजस्वी मिश्र,पूर्व अध्यक्ष कविता विकास को किया गया सम्मानित

धनबाद। नारायणी साहित्य मंच के पूर्व अध्यक्ष कविता विकास को सम्मानित किया गया.तथा सुधा राजस्वी मिश्रा को नए अध्यक्ष का पदभार देकर 

सम्मानित किया.

 विकास को सभी साहित्यकारों ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र ,संस्था के प्रतीक चिन्ह एवं अपनी रचनाओं को पुस्तक के रूप में भेंट स्वरूप उनको समर्पित किया.

कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कवि कवित्रियों ने अपने-अपने रचनाओं द्वारा कविता विकास को विदाई दी. इसके अतिरिक्त कई अन्य साहित्यिक मंचों ने भी उनको सम्मानित किया. जिसमें नवल साहित्य मंच ,हमारा प्यारा हिंदुस्तान मंच एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी उनको सम्मानित किया.

कविता विकास जी ने नारायणी साहित्य मंच के विस्तार हेतु नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधा राजस्वी मिश्रा को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए नारायणी साहित्य मंच के अध्यक्ष के रूप में उनको शुभकामनाएं दी एवं सभी नारायणी साहित्य मंच के सदस्यों को इस मंच को आगे बढ़ाते हुए साहित्य की सेवा में अपना योगदान देने हेतु संबोधित किया.

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कवि मनमोहन पाठक ,निर्दोष लक्ष्य जैन , रत्ना वर्मा ,ममता बनर्जी, प्रीति कर्ण सभी ने कविता विकास के साहित्य के प्रति योगदान को सराहा एवं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्रियदर्शनी पुष्पा, रिंकू दुबे वैष्णवी ,अगम अनु, मनोज बरनवाल ,ममता पांडे, संगीता श्रीवास्तव ,सरिता पांडे , मंजू, एवं पर्यावरण मित्र के संस्थापक मिल्टन पार्थ सारथी जी की गरिमामय उपस्थिति रही उन्होंने भी इस संस्था को उसके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कविता विकास ने सभी कवि कवित्रियों का हृदय से आभार व्यक्त किया.

dhanbad

Feb 18 2024, 19:51

ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में जिले के ट्रैफिक सिपाही को दिया गया प्रशिक्षण


धनबाद। जिले में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है ऐसे में रविवार को धनबाद के पुलिस लाइन में धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार और डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले भर के ट्रैफिक सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया गया. 

जिसका मूल उद्देश्य धनबाद जिले में उत्पन्न ट्रैफ़िक समस्या को कैसे दूर किया जाए. जिसको लेकर कई बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई और कैसे धनबाद के ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके जिसको लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और जिले भर के ट्रैफिक सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया गया.

dhanbad

Feb 18 2024, 19:49

एफसीआई के चावल चोर गिरोह ने युवक को पीट कर किया घायल

धनबाद। एफसीआई गोदाम में चावल चोर गिरोह के अपराधियों ने स्थानीय युवक की धुनाई कर घायल कर दिया. घटना की सूचना धनसार थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस एवं परिजनों के सहयोग से घायल अवस्था में उसे धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ईलाज जारी है.

वहीं घायल युवक सुमित कुमार ने बताया कि एफसीआई के नए गोदाम के निकट प्रतिदिन चोरों का झुंड वहां खड़े वाहनों से अनाज चोरी करता है. सुमित अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने निकला था. इसी दौरान अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. किसी तरह वह जान बचाकर भागा एवं घटना की सूचना पुलिस को दी. 

इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

dhanbad

Feb 18 2024, 19:43

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केस से बरी होने के लिए पूजा - अर्चना की गई


धनबाद।पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर समिति की ओर से रविवार को हीरापुर हरि मंदिर में सत्यनारायण भगवान की कथा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर षड्यंत्र के तहत लगाये गये झूठे आरोपों व केस से बरी होने के लिए पूजा-अर्चना, प्रार्थना, मन्नत मांगी गई. 

भाजपा की मनसा थी की झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार टूटे और भाजपा की सरकार बने लेकिन पुनः झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी.

 जिससे भाजपाइयों तिलमिला चुके हैं और गलत गलत आरोप लगाकर उन्हें और फसाया जा रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केस से बरी होने के लिए हरि मंदिर हीरापुर में भगवान सत्यनारायण भगवान की कथा एवं हवन का आयोजन किया गया. 

इस कार्यक्रम में धनबाद जिला कमेटी के अध्यक्ष लखी सोरेन संग पदाधिकारीगण , केंद्रीय सदस्यगण, जिला के पूर्व पदाधिकारीगण, जिला के सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारीगण, जिला 20 सूत्री के सदस्यगण, प्रखंड के पदाधिकारीगण, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारीगण, महानगर के तमाम पदाधिकारीगण , पूर्व पदाधिकारीगण, महानगर के सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारीगण, सभी नगर के पदाधिकारीगण एवं वार्ड के पदाधिकारी संग जुझारू कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुए.

dhanbad

Feb 18 2024, 19:34

धनबाद आईटीआई में 60 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

धनबाद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। उत्तराखंड देहरादून की कंसलटेंट कंपनी की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 115 अभ्यर्थी शामिल हुए।

विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 72 छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 60 छात्र अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए।

सभी सफल अभ्यर्थियों को संबंधित प्रतिष्ठान में योगदान करने के लिए मार्च महीना में बुलाया गया है। संस्थान के सीटीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि नेट सीटीसी सैलरी 22,348 रुपये महीने है। आने वाले समय में अन्य कंपनियों का कैंपस प्लेसेमेंट होगा। मौके पर संबंधित संस्थान के एचआर निखिल मेहता, अर्पित, सतीश कुमार, मयंक सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

dhanbad

Feb 17 2024, 17:36

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम


धनबाद। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त वरुण रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक ली। 

इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु अपील करते हुए कहा कि 25 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक अवश्य लें एवं फाइलेरिया रोग को जड़ से मिटाने में प्रशासन की मदद करें।

बात दें कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को बूथ पर स्वयंसेवक द्वारा लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। 

वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा प्रशासक द्वारा अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जा रही है।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई जा रही। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक दवा खिलाई जा रही है।फाइलेरिया दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह जानलेवा नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।

dhanbad

Feb 17 2024, 14:39

धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार पर अंकुश के लिएखनन टास्क फोर्स ने चलाया औचक अभियान


60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों की जांच, एक जब्त

 

धनबाद : धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू और अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. 

धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार रात 11:00 बजे से बुधवार अहले सुबह के 3:00 बजे तक पूरे जिले में कोयला लदे ट्रकों की औचक जांच की.

तीनों टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जांच अभियान

जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर और जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था. तीनों टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इसमें संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.

एक ट्रक जब्त

जांच के दौरान लगभग 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों से कोयले से संबंधित कागजातों की जांच की गई. इस क्रम में अंचल अधिकारी गोविंदपुर ने एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त किए गए ट्रक में लदे कोयले और उनके कागजात के जांच की प्रक्रिया चल रही है. इधर, धनबाद डीसी वरुण रंजन ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा कोयला, बालू और अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा.

dhanbad

Feb 16 2024, 20:48

धनबाद:किसान संगठनों के द्वारा भारतबंद के समर्थन में जिला कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


धनबाद:- किसान संगठनों द्वारा भारतबंद के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महागठबंधन के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया.

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा मांगे जा रहे न्यूनतम समर्थन मूल्य, खेत में काम करनेवाले किसानों को पेंशन, किसानो का ऋण माफी किया जाय. उत्तर प्रदेश में हिंसा के शिकार हुए किसानों को अविलंब न्याय दिया जाय.एमएसपी के मुद्दे पर केंद्रिय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के प्रति कांग्रेस की न्याय नीति स्पष्ट कर दी हैं।

हम सभी किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर इस झुठी भाजपा सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं.आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता इसका जवाब देगी. जाम लगने पर इसी बीच धनबाद पुलिस ने पहुंच कर कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया और थाने ले गई.जिसके उपरांत सभी से बॉन्ड भरवा कर रिहा कर दिया गया।

आंदोलन करने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी,प्रदेश महासचिव मदन महतो, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, विशेष आंमत्रित सदस्य अशोक कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य राजेश राम, गोपाल कृष्ण, राजू दास, चौधरी, संजय जयसवाल ,दुर्गा दास, मृत्युंजय सिंह, आशीष जायसवाल, मंटू दास, मनोज हारी, जयप्रकाश चौहान, प्रभात सुरोलिया, सतपाल सिंह ब्रोका, उमेश कुमार, धनेश्वर सिंह, संतोष मोदक, मनोज घोष, राजू नोनिया, नंदलाल पासवान, अरविंद कुमार सैनी, मुकेश पासवान, प्रभाकर नोनिया, मुकेश प्रसाद,सरवन मंडल,रामजी ठाकुर, सिकंदर आजम, इम्तियाज कुरैशी, कामता पासवान, गोपाल धारी, हाशिम अंसारी अनू पासवान मौजूद थे।

dhanbad

Feb 16 2024, 20:43

धनबाद:यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने को लेकर यातायात विभाग ने की बैठक


धनबाद:- यातायात व्यवस्था को पहले से सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी उद्देश्य के तहत पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह ने यातायात विभाग के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया।

 

बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने शहर में जाम की समस्या पर गहराई से विचार करते हुए व्यस्ततम इलाके बैंकमोड़, पुराना बाजार, गयापुल, पूजा टॉकीज चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हीरापुर, बिग बाजर, स्टेशन रोड, मेमको मोड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने को लेकर कई दिशानिर्देश भी दिए।

जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर व आरामदायक बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक ने आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा।